मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2025 12:13 अपराह्न

printer

भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत म्यांमार को मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी

भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए भारत के राहत अभियान ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 15 टन तत्काल मानवीय सहायता की पहली खेप आज यांगून में उतरी। भूकंप के बाद हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान रवाना किया गया।

 

 

आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियाँ जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री भी भेजी जा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा कि इस उड़ान के साथ एक खोज और बचाव दल और चिकित्सा दल भी है। उन्होंने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर नज़र रखते हुए आगे और आवश्‍यक सहायता भेजेगी।

 

 

इस बीच, म्यांमार में भारतीय दूतावास ने कहा है कि विनाशकारी भूकंप के बाद, वह भारत से सहायता और राहत आपूर्ति की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए म्यांमार के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। दूतावास म्यांमार में भारतीय समुदाय के साथ भी लगातार संपर्क में है। जरूरतमंद भारतीय नागरिक, आपातकालीन संपर्क नंबर +95-95419602 पर संपर्क कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला