भारत ने एशियाई स्नूकर टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलंबो में कल हुए क्वार्टर फाइनल में, भारत ने कतर को 3-0 से हराया। पंकज आडवाणी ने पूर्व विश्व चैंपियन अली अल ओबैदली को हराया।
एक अन्य सिंगल्स में, आदित्य मेहता ने बशर अब्दुल मजीद को मात दी। डबल्स में आडवाणी और बृजेश दमानी ने अल ओबैदली और मजीद की जोड़ी को हराया। भारत का अगला मुकाबला हांगकांग और बहरीन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।