मार्च 14, 2024 11:07 पूर्वाह्न

printer

भारत ने एशियाई विकास बैंक के साथ 18 अरब 10 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

भारत ने अहमदाबाद में शहरी रहने की क्षमता और गतिशीलता में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक-एडीबी के साथ 18 अरब 10 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए। यह ऋण ग्रामीण से शहरी यानी पेरी-शहरी क्षेत्र में विकास को वित्तपोषित करेगा।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अहमदाबाद पेरी-अर्बन लिवेबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत 166 किलोमीटर का जल वितरण नेटवर्क, 126 किलोमीटर का जलवायु-अनुकूल तूफानी जल निकासी, 300 किलोमीटर का सीवरेज सिस्टम और चार सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा।

यह परियोजना अहमदाबाद के उप-शहरी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए मौजूदा सरदार पटेल रिंग रोड के साथ 10 जंक्शन सुधारों में भी सहयोग करेगी। पेरी-अर्बन परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से औद्योगिक उपयोग के लिए उपचारित सीवेज के पुनर्चक्रण के विकास में सहायता करेगी। मंत्रालय ने कहा कि इससे शहरी गरीबों, महिलाओं और प्रवासी श्रमिकों को बेहतर शहरी सेवाओं और शहरी प्रशासन के माध्यम से लाभ होगा।