मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 9:21 पूर्वाह्न

printer

भारत ने कहा, कनाडा ने भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किये

भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किये हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने विदेशी हस्तक्षेप आयोग के समक्ष दिए गए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री का बयान इस बात की पुष्टि करता है जो भारत हमेशा से कहता आ रहा है। प्रवक्‍ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो के शिष्टाचार रहित व्यवहार से भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है उसके लिए केवल ट्रूडो ही जिम्मेदार हैं।