भारत ने एक दिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया है। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर सिमट गई। भारत के लिए क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट जबकि स्नेह राणा ने 3 विकेट लिये। क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ऋचा घोष ने 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिये सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 81 रन बनाये। प्रतियोगिता में भारत की यह दूसरी जीत है, पहले मैच में उसने श्रीलंका को हराया था। पाकिस्तान की प्रतियोगिता में यह लगातार दूसरी हार है। पहले उसे बंगलादेश से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत का अगला मैच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।