पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री पुरी ने बतया कि इंडियन ऑयल और भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम, ऊर्जा भारत पीटीई लिमिटेड ने अबू धाबी के ऑनशोर ब्लॉक-1 में कच्चे तेल की सफलतापूर्वक खोज की है। उन्होंने कहा कि यह खोज शिलाइफ क्षेत्र और हबशान जलाशयों में की गई है।
श्री पुरी ने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां भारत की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इंडियन ऑयल के वैश्विक अपस्ट्रीम क्षेत्र में विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भारतीय टीमों की तकनीकी उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाती है।