मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 8:25 अपराह्न

printer

भारत ने ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्‍दुल्‍लहैंयान की हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मृत्‍यु पर कल एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की

भारत ने ईरान के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्‍दुल्‍लहैंयान की हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मृत्‍यु पर कल एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है। कल देशभर में उन सभी इमारतों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका रहेगा जहां यह नियमित रूप से लहराता रहता है। कल कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने डॉक्‍टर सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्‍दुल्‍लहैंयान की मृत्‍यु पर दुख प्रकट किया है। उन्‍होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने भारत-ईरान संबंधों को मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई।