भारत ने इस वर्ष मई में 250 गीगावाट ऊर्जा की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के बाद ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश ने जीवाश्म ईंधन से 200 गीगावाट और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 50 गीगावाट के साथ इस मांग को हासिल किया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय व्यवहार्यता पर भी चर्चा की गई।
श्री लाल ने बताया कि अब तक एक करोड साठ लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं और 20 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य है।