मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

भारत ने इंग्‍लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में तीन पदक पक्के किए

भारत ने इंग्‍लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में  तीन पदक पक्के कर लिए हैं। जैस्मीन लैम्बोरिया, नुपुर श्योराण और पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि दो बार की चैंपियन निकहत ज़रीन क्वार्टर फाइनल में हार गईं। उन्‍हें 51 किलोग्राम वर्ग में दो बार की ओलंपिक रजत पदक विजेता तुर्कीए की बुसे नाज़ काकिरोग्लू से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।

 

34 वर्षीय पूजा रानी ने पोलैंड की एमिलिया कोटेरस्का को 3-2 से हराकर 80 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रानी को पहले दौर में बाई मिली थी।

 

इससे पहले, नुपुर ने उज्बेकिस्तान की ओल्टिनोय सोतिम्बोएवा को हराकर 80 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जैस्मीन ने भी अपने भार वर्ग में अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्‍का किया।