मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

भारत ने आतंकवाद से निपटने के लिए विश्व समुदाय से प्रयास तेज़ करने की अपील की

भारत ने हर तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए विश्व समुदाय से अपने प्रयास तेज़ करने की अपील की है। भारत ने कहा है कि दुनिया आतंकवाद, पाकिस्तान और सेना के बीच के गठजोड़ से परिचित है। पाकिस्तान में आतंकी गुटों के ताज़ा वीडियो के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं स्थिति को और चिंताजनक बनाती हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सहित हर बहुपक्षीय मंच के दस्तावेज़ में,  अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से सख़्ती से निपटने पर ज़ोर दिया जाता रहा है। इन दस्तावेज़ में सीमा-पार आतंकवाद की भी चर्चा होती रही है।

 

श्री जायसवाल ने कहा कि नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन का भारत स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुश्री कार्की को शांति और स्थिरता बहाली में भारत के सहयोग का वायदा किया है। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत नेपाल की खुशहाली के लिए मिलकर काम करना जारी रखेगा।