भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी आयोग की रिपोर्ट को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया है। रिपोर्ट के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आयोग को पक्षपाती राजनीतिक एजेंडे वाला संगठन बताया।
उन्होंने कहा कि यह संगठन तथ्यों को गलत तरीके से पेश करता रहा है और भारत के बारे में एक प्रेरित कहानी प्रस्तुत करता है। प्रवक्ता ने संगठन से ऐसे एजेंडा संचालित प्रयासों से दूर रहने और अमरीका में मानवाधिकार मुद्दों का समाधान करने का आग्रह किया।