मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 8:51 अपराह्न

printer

भारत-नेपाल सांस्‍कृतिक उत्‍सव

लुम्बिनी में आज आयोजित भारत-नेपाल सांस्‍कृतिक उत्‍सव के दूसरे संस्‍करण में बौद्ध धर्म पर विशेष फोकस के साथ दोनों देशों की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत और परम्‍पराओं पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन, काठमांडू में भारतीय दूतावास के उप मिशन प्रमुख और लुम्बिनी विकास न्‍यास के उपाध्‍यक्ष, लुम्बिनी प्रान्‍त के राज्‍यपाल ने संयुक्‍त रूप से किया। इस कार्यक्रम में गण्‍यमान्‍य व्‍यक्तियों और समाज के सदस्‍यों तथा बौद्ध भिक्षुओं ने भागीदारी की।