दिसम्बर 8, 2025 9:56 अपराह्न

printer

भारत-नेपाल ने नई पेट्रोलियम अवसंरचना परियोजनाओं सहित विभिन्न पहलों की प्रगति की समीक्षा की

भारत और नेपाल ने आज एक समझौता ज्ञापन के अंतर्गत नई पेट्रोलियम अवसंरचना परियोजनाओं सहित विभिन्न पहलों की प्रगति की समीक्षा की। नई दिल्ली में पेट्रोलियम और गैस पर भारत-नेपाल संयुक्त कार्य समूह की 5वीं बैठक आयोजित हुई। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा हुई। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की संयुक्त सचिव  ईशा श्रीवास्तव और नेपाल के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव शिवराम पोखरेल ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

 

भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 1974 से नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन की पेट्रोलियम आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं। यह भारत और नेपाल के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को दर्शाता है। हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग और साझा विकास का एक उल्लेखनीय उदाहरण है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला