दिसम्बर 17, 2024 4:59 अपराह्न

printer

भारत-नेपाल के बीच धारचूला के छारछुम में निर्माणाधीन मोटर पुल में अतिरिक्त बैरियर रखने के निर्देश

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने भारत-नेपाल के बीच धारचूला के छारछुम में निर्माणाधीन मोटर पुल में अतिरिक्त बैरियर रखने के साथ ही गेट निर्माण के निर्देश दिए हैं।

 

उन्होंने सशस्त्र सीमा बल, पुलिस, कस्टम, वन विभाग और आईबी के अधिकारियों से पुल के पास विभाग की चेक पोस्ट, चैकियां स्थापित करने के संबंध में जानकारी भी ली।