मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 12:29 अपराह्न

printer

भारत-नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्री सम्बन्ध बहुत पुराने हैं: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्री सम्बन्ध बहुत पुराने हैं। उन्होंने कल उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल का प्रसाद वितरण का कदम भारत नेपाल संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है।

 

यह प्रसाद श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव, मिथिला नेपाल में वितरण के लिए अयोध्या श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट रवाना किया गया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।