मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 10:24 अपराह्न

printer

भारत, नेपाल और बांग्‍लादेश ने भारतीय ग्रिड के जरिए 40 मेगावाट बिजली पारेषण लाइन की सफल शुरुआत की

भारत, नेपाल और बांग्‍लादेश ने नेपाल से बांग्‍लादेश के लिए भारतीय ग्रिड के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।

केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल, बांग्‍लादेश के बिजली मंत्रालय के सलाहकार मोहम्‍मद फौजूल कबीर और नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खाड़का ने संयुक्‍त रूप से नेपाल से बांग्‍लादेश को बिजली आपूर्ति करने की इस परियोजना का उद्घाटन किया है।

बिजली मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुजफ्फरपुर उपकेंद्र और बेहरामपुर उपकेंद्र भारत की ओर से पारेषण केंद्र होंगे।

मंत्रालय ने कहा है कि इस परियोजना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बढावा मिलने की संभावना है।

एनटीपीसी, विद्युत व्‍यापार निगम, नेपाल विद्युत प्राधिकरण और बांग्‍लादेश विद्युत विकास बोर्ड ने पिछले महीने नेपाल के काठमांडु में इस संबंध में एक बिक्री समझौते पर हस्‍ताक्षर किए थे।