अक्टूबर 6, 2023 8:03 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

भारत निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए रणनीति तय करने के संबंध में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की

भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए रणनीति तय करने के संबंध में नई दिल्ली में आज अपने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार तथा चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे और अरूण गोयल ने सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ विचार विमर्श किया। ये पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।