मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 7:33 अपराह्न

printer

भारत निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आशुतोष प्रधान को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया

भारत निर्वाचन आयोग ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आशुतोष प्रधान को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री प्रधान भारतीय राजस्व सेवा के दो हजार नौ बैच के अधिकारी हैं। व्यय प्रेक्षक श्री प्रधान ने आज जगदलपुर में निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग दलों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित निर्वाचन व्यय लेखा सेल, विभिन्न निगरानी टीमों तथा मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति के मीडिया सेंटर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने कोरबा संसदीय सीट के कोरबा विधानसभा क्षेत्र के दो सौ उनचास बूथों में महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बूथों में महिलाओं की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए एक हजार से अधिक महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला