अगस्त 29, 2024 8:51 अपराह्न

printer

भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, स्थानातंरण और प्रविष्टि में किसी भी प्रकार के आवश्यक संशोधन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा और इसी के साथ दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। मतदाता अट्ठाईस नवंबर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस दौरान नौ, दस, सोलह और सत्रह नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण पूरा कर छह जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। ऐसे युवा जो एक जनवरी दो हजार पच्चीस की स्थिति में अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी कर रहे है, वे प्रारूप-छह में आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला