भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो गया है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, जबकि इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नौ सितंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। पच्चीस सितंबर को मतदान किया जाएगा। इस चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। ये जिले हैं- गांदरबल, श्रीनगर, बडगांम, राजौरी, पूंछ और रियासी। सभी चरणों की सीटों के परिणाम चार अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 1:06 अपराह्न
भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की
