मई 31, 2025 4:27 अपराह्न

printer

भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने हरिद्वार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की

भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने हरिद्वार में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को कहा।  उन्होंने मतदाता की मृत्यु होने या दूसरे स्थान पर निवास करने की स्थिति में उसका नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए त्वरित एआरओ को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

श्री जोशी ने कहा कि किसी भी मतदाता का दो स्थानों में नाम नहीं होना चाहिए। उन्होंने 18 से 19 आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए, ताकि  अधिक से अधिक युवा मतदाता अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।