मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 25, 2025 5:53 अपराह्न

printer

भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस हमीरपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया

भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस शनिवार को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
 इस अवसर पर सभी जिलावासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए राहुल चौहान ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हर नागरिक को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए तथा हर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
 उन्होंने बताया कि नए पात्र युवाओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग अब साल में चार बार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करवा रहा है। इसकी अहर्क तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर निर्धारित की गई हैं। यानि इन चार तिथियों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर युवा अपने नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत करवा सकते हैं।
 इस अवसर उन्होंने उपस्थित लोगों को हर निर्वाचन में स्वतंत्र रूप से, निर्भीक होकर और किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई तथा नए युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए।  
 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का देश के मतदाताओं के नाम वीडियो संदेश भी दिखाया गया।
 

इससे पहले, जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेश कौंडल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, युवा मतदाताओं और प्रतिभागी विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि, हमीरपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी भाषण, गीत-संगीत, लोकनृत्य और लघु नाटक के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
 

जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर और बूथ स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।