इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत मोबाइल निर्माण उद्योग में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के भीतर देश में मोबाइल फोन के पुर्जों का पूर्ण घरेलू उत्पादन शुरू हो जाएगा। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि देश में सीसीटीवी सहित विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए चिपसेट विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सर्वर सहित उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग के लिए ऊर्जा-कुशल माइक्रो-प्रोसेसर विकसित करने हेतु 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 12 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारी ज़ोहो के स्वदेशी डिजिटल सूट से जुड़ चुके हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि वीडियो और ऑनलाइन सामग्री की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए तथ्य-जांच हेतु एक चैटबॉट भी विकसित किया जा रहा है, इससे फर्जी विषय-वस्तु की रोकथाम में मदद मिलेगी।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 9:30 अपराह्न
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव : देश दो साल के भीतर मोबाइल फोन के कल-पुर्जों के निर्माण में आत्मनिर्भर हो जाएगा