मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 4:20 अपराह्न

printer

भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 80 से अधिक मेधावी छात्रों का दल देहरादून स्थित विधानसभा भवन पहुंचा

भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 80 से अधिक मेधावी छात्रों का दल देहरादून स्थित विधानसभा भवन पहुंचा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बच्चों को विधानसभा के कार्यों, विधायी प्रक्रियाओं और सदन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन विभिन्न स्थानों के भ्रमण से जो सीख मिलती है वह शिक्षा से भी नहीं मिलती।

 

इस दौरान देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होते हैं। भ्रमण के माध्यम से छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली समझने का जो अवसर मिला है, उससे उनके सामाजिक और राजनीतिक ज्ञान में वृद्धि होगी।