भारत आज लंदन के ओवल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक क्रिकेट टेस्ट मैच में एंडरसन-तेंदुलकर की पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगा।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढे तीन बजे शुरू होगा।
सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने एक अहम बदलाव करते हुए चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है।
हालाँकि, कप्तान शुभमन गिल ने टीम के अंतिम चयन को गुप्त रखा है। इंग्लैंड भी कई बदलाव कर रहा है।