जून 20, 2025 1:54 अपराह्न

printer

भारत जल्द ही वैश्विक नवाचार का केंद्र बन जाएगा: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत जल्द ही वैश्विक नवाचार का केंद्र बन जाएगा। श्री गोयल ने कल लंदन में फ्यूचर फ्रंटियर्स फोरम में साइंस म्‍यूजियम ग्रुप के निदेशक सर इयान ब्लेचफोर्ड के साथ बातचीत में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि भारत अगले 15 वर्षों में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े पैमाने पर निवेश करेगा। श्री गोयल ने कहा कि सरकार सब्सिडी और अनुदान के माध्‍यम से भारत को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे रखेगी।

 

श्री गोयल ने डिजिटल बुनियादी ढांचे और नवाचार में भारत की प्रगति का उल्‍लेख करते हुए बताया कि कैसे दुनिया भारत की कुशल प्रतिभा, किफायती समाधानों और एआई तथा उभरती प्रौद्योगिकियों में बढ़ती क्षमताओं से लाभान्वित हो सकती है। श्री गोयल ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को बढाने के लिए भारत-ब्रिटेन एफटीए की क्षमता को रेखांकित किया।