मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 9:12 अपराह्न

printer

भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती बडी अर्थव्‍यवस्‍था है और जल्‍द ही दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने वाली है। श्री मोदी ने दिल्‍ली में एक निजी मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा कि भारत अपनी मजबूती और लचीलेपन के दम पर दुनिया में उम्‍मीद की किरण बनकर उभरा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियाँ लगनी शुरू हो गयी हैं। इस साल के अंत तक पहली मेड इन इंडिया चिप बाज़ार में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया 6G पर भी काम चल रहा है

 

प्रधानमंत्री ने पिछले दस वर्षों में वृद्धि का श्रेय व्यापक आर्थिक स्थिरता को दिया। उन्होंने कहा कि देश में मुद्रास्फीति दर कम है, ब्याज दरें कम हैं और विदेशी मुद्रा का भंडार भी मज़बूत है। श्री मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना ​​है कि विश्व के विकास में भारत का योगदान बहुत जल्द लगभग 20 प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हर महीने लाखों घरेलू निवेशक एसआईपी के ज़रिए बाज़ार में हज़ारों करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 60 से ज़्यादा अंतरिक्ष मिशन पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई और मिशन अभी तैयार हैं। श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत ने अंतरिक्ष डॉकिंग की क्षमता भी हासिल कर ली है और अब भारत गगनयान मिशन के ज़रिए अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक लंबी छलांग के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में किए जा रहे सुधार न तो मजबूरी है और न ही संकट से प्रेरित, बल्कि यह उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास है।