मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 5:16 अपराह्न

printer

भारत जब अपनी स्‍वाधीनता का शताब्‍दी वर्ष मनाएगा तब यह एक विकसित राष्‍ट्र का दर्जा प्राप्‍त कर लेगा- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आश्‍वासन दिया कि भारत जब अपनी स्‍वाधीनता का शताब्‍दी वर्ष मनाएगा तब यह एक विकसित राष्‍ट्र का दर्जा प्राप्‍त कर लेगा।

श्री मोदी ने आज गुजरात के आणंद और सुरेन्‍द्र नगर में दो जनसभाओं को संबोधित किया।

आणंद में एक रैली के दौरान श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासन के तहत पिछले दस वर्षों में देश एक बडे परिवर्तन का साक्षी बना है। उन्‍होंने कहा कि भारत वैश्विक मामलों में एक महत्‍वपूर्ण देश के रूप में उभर चुका है। विश्‍व अंतर्राष्‍ट्रीय संघर्षों में भारत को एक मध्‍यस्‍थ के रूप में देख रहा है। उन्‍होंने पिछले दशक में देश की वैश्विक छवि में आये महत्‍वपूर्ण परिवर्तन की भी बात कही। श्री मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए गरीबों का शोषण करने और अन्‍य पिछडा वर्ग समुदाय के प्रति अन्‍याय करने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि उनकी सरकार देश में धर्म आधारित आरक्षण देने के प्रयास को रोकेगी।

सुरेन्‍द्र नगर में एक रैली में श्री मोदी ने गुजरात के लोगों से भाजपा उम्‍मीदवारों के समर्थन में बडी संख्‍या में मतदान करने का आग्रह किया। कांग्रेस के विभिन्‍न घोटालों और भ्रष्‍टाचार की निंदा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में एक भी घोटाला नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि इस देश की गरीब जनता कांग्रेस में विश्‍वास खो चुकी है।

श्री मोदी कल से राज्‍य में प्रचार कर रहे हैं। वे आज बाद में जूनागढ और जामनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इस बीच राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र समाज के हर वर्ग को न्‍याय की गारंटी देता है। श्री गहलोत ने देश में लोकतंत्र की सुरक्षा पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने लोगों को गुमराह करने और मुद्रास्‍फीति और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों की अनदेखी करने के लिए भाजपा की आलोचना की। आम आदमी पार्टी की नेता सुनीता केजरीवाल भी राज्‍य में प्रचार कर रही हैं। उन्‍होंने आज भावनगर से पार्टी उम्‍मीदवार उमेश मकवाना के समर्थन में बोटाड में रोड शो किया।