भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र-डब्ल्यूएमसीसी की 33वीं बैठक आज चीन के बीजिंग में आयोजित की गई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष इस दिशा में प्रासंगिक राजनयिक और सैन्य तंत्र को बनाए रखने तथा मजबूत करने पर भी सहमत हुए।
दोनों पक्षों ने सीमा पार सहयोग और आदान-प्रदान जल्द से जल्द फिर शुरू करने और सीमा पार नदियों तथा कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा की।