मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2024 6:22 पूर्वाह्न

printer

भारत-चीन के बीच गश्त व्यवस्था को लेकर बनी सहमति के बाद यूएन महासचिव ने कहा- अच्छे पड़ोसियों के संबंध और मजबूत होंगे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आशा व्यक्त की है कि भारत तथा चीन के बीच सीमा पर गश्त व्यवस्था के बारे में हाल में हुई सहमति के बाद अच्छे पड़ोसियों के संबंध और मजबूत होंगे। संयुक्त राष्ट्र की दैनिक प्रेस-ब्रीफिंग के दौरान श्री गुटेरेस ने दोनों देशों के संबंधों को सुधारने के महत्व पर बल देते हुए किसी भी सकारात्मक बदलाव का स्वागत किया। श्री गुटेरेस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भागीदारी कर रहे हैं।

 

सोमवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की थी कि भारत-चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास गश्त प्रबंधन को लेकर एक सहमति बनी है। इस सहमति का उद्देश्य 2020 में इन क्षेत्रों में उठे मुद्दों का समाधान करना और सैनिकों को वापस बुलाने की व्‍यवस्‍था करना है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन चियान ने पुष्टि की है कि चीन इस सहमति का समर्थन करता है।