मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

भारत चाबहार बंदरगाह पर जोर देकर मध्य एशियाई देशों को जोड़ने की नीति को कर रहा मजबूत

भारत, ईरान में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह पर बल देते हुए मध्‍य एशियाई देशों को एकजुट करने की नीति मजबूत कर रहा है।

 

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने कल ईरान के राष्‍ट्रीय सुलाहाकार अली अकबर अहमदिया से फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय घटनाक्रमों के अलावा चाबहार परियोजना सहित परस्पर सहयोग पर विचार-विमर्श किया।

 

ओमान की खाड़ी स्थित चाबहार में शाहिद बहश्‍ती टर्मिनल को महत्‍वपूर्ण व्‍यापार केन्‍द्र के रूप में देखा जा रहा है। इससे भारत को अफगानिस्‍तान और मध्‍य एशिया तक सीधे पहुंच उपलब्‍ध होगी। भारत ने बंदरगाह में कार्गो और कंटेनर टर्मिनल के परिचालन के लिए मई, 2024 में ईरान के साथ 10 वर्ष के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं।