मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 4:33 अपराह्न

printer

भारत खाड़ी देशों की आर्थिक विविधता योजना में प्रमुख साझेदार: विदेश मंत्रालय   

 

विदेश मंत्रालय खाड़ी के संयुक्‍त सचिव असीम महाजन ने आज कहा कि भारत खाड़ी देशों की आर्थिक विविधता योजना के लिए एक मुख्‍य साझेदार है। नई दिल्‍ली में भारत-मेना व्‍यवसायिक संवाद को संबोधित करते हुए श्री महाजन ने कहा कि खाड़ी के देशों और भारत के बीच के व्‍यापारिक संबंध क्रेता और विक्रेता से बढ़कर कहीं अधिक व्‍यापक हो चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि हाल के वर्षों में पश्चिम एशिया को भारत से होने वाले निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है। उन्‍होंने कहा कि देश अब सॉवरेन वेल्थ फंड से निवेश अवसर तलाश रहा है। श्री महाजन ने भारतीय कंपनियों के लिए व्‍यवसायिक अवसरों का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि खाड़ी के देश जल कार्बन से लेकर खाद्य प्रसंस्‍करण जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश की आशा कर रहे हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला