जून 5, 2025 8:07 पूर्वाह्न

printer

भारत को 2026-28 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया

भारत को 2026-28 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद- ईसीओएसओसी के लिए चुना गया है। यह परिषद सतत विकास के तीन आयामों – आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय – को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्‍यवस्‍था के केंद्र में है। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने जबरदस्‍त समर्थन और भारत पर भरोसा प्रकट करने के लिए सदस्य देशों को धन्यवाद दिया है।

 

 

सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत विकास के मुद्दों को आगे बढ़ाने तथा आर्थिक और सामाजिक परिषद को मजबूत करने के उद्देश्‍य से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। परिषद को संयुक्‍त राष्‍ट्र का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है जो आर्थिक और सामाजिक मुद्दों से संबंधित नीतियों की सिफारिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।