अमरीका ने भारत को पांच करोड़ 28 लाख डॉलर की कीमत की हाई एल्टीट्यूट पनडुब्बी रोधी प्रणाली-सोनोबॉय बेचने का निर्णय लिया है। इससे भारत की एमएच-60 आर हेलीकॉप्टर के जरिये पनडुब्बी रोधी अभियान चलाने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और भारत-अमरीका रणनीतिक तथा रक्षा संबंध भी मजबूत होंगे।
अमरीका के रक्षा विभाग ने अमरीकी कांग्रेस को इस सौदे के बारे में जानकारी दी है, लेकिन अभी इसे अमरीकी कांग्रेस से मंजूरी नहीं मिली है। अमरीकी कांग्रेस की अधिसूचना में कहा गया है कि भारत ने अमरीका से यह पनडुब्बी रोधी प्रणाली खरीदने का अनुरोध किया है। सोनोबॉय एयर-लॉन्च, एक्सपेंडेबल, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सेंसर हैं जिन्हें पानी के नीचे की आवाज़ को रिमोट प्रोसेसर तक रिले करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।