जनवरी 22, 2026 8:55 अपराह्न

printer

भारत को समावेशी विकास पर केंद्रित देश के रूप में देखा जाता है: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव

इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि भारत को एक विश्वसनीय मूल्य श्रृंखला भागीदार और समावेशी विकास पर केंद्रित देश के रूप में देखा जाता है। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान श्री वैष्णव ने बताया कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ए.आई के सभी पांच स्तरों पर काम कर रहा है।

इनमें एआई आर्किटेक्चर, अनुप्रयोग, मॉडल, चिप, बुनियादी ढांचा और ऊर्जा शामिल हैं। अगले महीने नई दिल्ली में होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि एआई में अपार क्षमताएं हैं, लेकिन कुछ नुकसान भी हैं। उन्होंने कहा कि इन नुकसानों को नियंत्रित करने के लिए उचित सुरक्षा उपाय होने चाहिए।

श्री वैष्णव ने बताया कि सरकार द्वारा अनुमोदित दस सेमीकंडक्टर और चिप निर्माण संयंत्रों में से चार संयंत्रों ने हाल के महीनों में प्रायोगिक उत्पादन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक संयंत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने जा रहा है।

श्री वैष्‍णव ने बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। इसके पहले खंड का निर्माण इस वर्ष दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सूरत से बिलिमोरा तक चलने वाला पहला खंड अगले वर्ष अगस्त में खोला जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला