मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 9:20 अपराह्न

printer

भारत को दुनिया का सबसे बड़ा जैविक खाद्य उत्पादक देश बनाने के प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका: केंद्रीय मंत्री अमित शाह

 

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा जैविक खाद्य उत्पादक देश बनाने के प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती आंदोलन अब प्रमुख पडाव पर पहुंच गया है। श्री शाह नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड और उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी बोर्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री अमित शाह ने कहा कि अब जैविक उत्पादों के बारे में वैश्विक जागरूकता है और उनके लिए एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्‍ध है। उन्होंने कहा कि इस बाजार का लाभ उठाने से जैविक उत्पादों के लाभदायक व्यवसाय में भारतीय किसानों की हिस्सेदारी और उनकी आय बढ़ेगी। श्री शाह ने कहा कि जैविक खेती से नागरिकों का स्वास्थ्य भी जुड़ा हुआ है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला