अक्टूबर 13, 2025 9:52 अपराह्न

printer

भारत को चाबहार बंदरगाह पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीका के साथ बातचीत करनी चाहिए: अफ़ग़ानिस्तान विदेश मंत्री

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताकी ने कहा है कि भारत को चाबहार बंदरगाह पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए अमरीका के साथ बातचीत करनी चाहिए। नई दिल्ली में आज उद्योग जगत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अफगानिस्‍तान रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण इस बंदरगाह के भारत के अधिकतम उपयोग के पक्ष में है। उन्होंने व्यापार, चिकित्सा पर्यटन और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए भारत से और अधिक वीज़ा जारी करने का भी समर्थन किया। आमिर ख़ान मुत्ताकी ने भारत में आयोजित होने वाले व्यापार मेलों और प्रदर्शनियों में अफ़ग़ानिस्तान को आमंत्रित करने का भी समर्थन किया। उन्‍होंने भारतीय व्यवसायियों को खनन, बिजली उत्पादन और कृषि जैसे क्षेत्रों में अफ़ग़ानिस्तान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।