केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य भारत को ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, इस्तेमाल और निर्यात का वैश्विक केन्द्र बनाना है। श्री जोशी ने यह बात नई दिल्ली में ग्रीन हाइड्रोजन पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन को केवल एक विकल्प नहीं बल्कि आर्थिक रूप से आवश्यक समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के अन्तर्गत सरकार का उद्देश्य नवीन तकनीकों के विकास करना है जिसमें बॉयोमास या अवशिष्ट पदार्थो का इस्तेमाल ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन में हो।
केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भारत का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल मूल्य श्रृंखलाओं और हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनने का है। उन्होंने कहा कि भारत की ग्रीन हाइड्रोजन यात्रा से पूरे विश्व को फायदा होगा। दो दिन के सम्मेलन में ग्रीन हाइड्रोजन के विकास से जुडे विषयों पर ध्यान दिया जाएगा। यह सम्मेलन राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को आगे बढाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।