अक्टूबर 23, 2025 4:36 अपराह्न

printer

भारत को खेलों में डोपिंग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पार्टियों के सम्मेलन ब्यूरो का उपाध्यक्ष फिर से चुना गया

भारत को खेलों में डोपिंग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पार्टियों के सम्मेलन (COP10) ब्यूरो का उपाध्यक्ष फिर से चुना गया है। यह निर्णय पेरिस में आयोजित COP10 के 10वें सत्र के दौरान लिया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन के दौरान, भारत ने डोपिंग रोधी सम्मेलन को प्रदर्शित करने के लिए इंटरैक्टिव बोर्ड की सुविधा प्रदान की है। मंत्रालय ने कहा कि सम्मेलन में खेलों के प्रशासन को मजबूत करने और डोपिंग उन्मूलन कोष के लिए धन की व्‍यवस्‍था करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में डोपिंग रोधी सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ भी मनाई गई, जो कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।