मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 8:11 अपराह्न

printer

भारत को क्रिएटिव कंटेन्‍ट क्रिएशन में विश्‍व का केन्‍द्र बनाने का समय आ गया है: संजय जाजू

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा है कि भारत को क्रिएटिव कंटेन्‍ट क्रिएशन में विश्‍व का केन्‍द्र बनाने का समय आ गया है। उन्‍होंने आज बेंगलूरू में गेमिंग एनीमेशन और एंटरटेन्‍मेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक मनोरंजन क्षेत्र में भारत की हिस्‍सेदारी मात्र दो प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारत के लिए व्‍यापक संभावनाएं हैं। श्री जाजू ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य इस क्षेत्र को मौजूदा 25 अरब डॉलर से बढ़ाकर वर्ष 2029 तक एक सौ अरब डॉलर करना है। उन्‍होंने उद्योग को हरसंभव सहयोग का आश्‍वासन दिया और कहा कि उन्‍हें भारत को वैश्विक कंटेन्‍ट का केन्‍द्र और निर्यातक बनना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गेम और एनीमेशन बनाने वालों से मन की बात में आह्वान किया है और मुम्‍बई में क्रिएशन का राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र बनाने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि इस क्षेत्र में कौशल केन्‍द्र बनाने से भारत में  निवेश आएगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।