मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2025 8:07 पूर्वाह्न

printer

भारत को एक बार फिर से चुना गया विश्व डाक संघ की प्रशासनिक परिषद का सदस्य

भारत एक बार फिर विश्व डाक संघ की प्रशासनिक परिषद का सदस्य चुन लिया गया है। संचार मंत्रालय ने कहा कि इससे भारतीय डाक व्यवस्था के सुधारों और डिजिटल पहलों में विश्व समुदाय के विश्वास का पता चलता है।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के कारण वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते नेतृत्व का पता चलता है।

 

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में विदेश मंत्री डाक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर के मार्गदर्शन की भी बड़ी भूमिका रही है। भारत 1876 से ही विश्व डाक संघ का सदस्य है और अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क को मज़बूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है।