भारत को इस वर्ष पहली से 13 दिसंबर तक चिली में होने वाले महिला जूनियर हॉकी विश्वकप के पूल-सी में जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। इंटरनेशनल हॉकी हॉकी-एफआईएच के द्विवार्षिक टूर्नामेंट के 11वें संस्करण में 24 टीमों को चार-चार टीमों के छह ग्रुपों में रखा गया है। पूल-ए में पांच बार के चैंपियन नीदरलैंड्स और पूल-बी में दो बार की विजेता अर्जेंटीना को रखा गया है।
भारतीय टीम अभी तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीत नहीं पाई है। जर्मनी में 2013 में आयोजित विश्वकप में वह तीसरे स्थान पर और वर्ष 2022 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में वह चौथे स्थान पर रही था।