केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत के स्टार्टअप तंत्र ने पिछले एक दशक में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जो नवाचार, दृढ़ता और वैश्विक मान्यता की यात्रा को दर्शाती है। 10वें राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उद्यमियों, नवोन्मेषकों तथा उद्योग प्रमुखों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने भारत की स्टार्टअप यात्रा को सफलता और वृद्धि की अतुलनीय गाथा बताया। उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप छोटे से शुरू होकर आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप तंत्र बन गया है। उन्होंने भारत की स्टार्टअप यात्रा का हिस्सा बनने के लिए देश के युवाओं की सराहना की।
Site Admin | जनवरी 16, 2026 12:29 अपराह्न
भारत के स्टार्टअप तंत्र ने एक दशक में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल