भारत के वेलावन सेंथिलकुमार एशियाई स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने कल मलेशिया के कुचिंग में जापान के टोमोटाका एंडो को 3-0 से हराया। पिछले दौर में चीन के ली हाइज़ेन को हराने के बाद दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी अब टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय रह गए हैं।
सूरज चंद, आकांक्षा सालुंखे और शमीना रियाज़ पहले दौर में ही बाहर हो गए। अनाहत सिंह इस टूर्नामेंट में नहीं खेली। वे अगले सप्ताह स्क्वैश की युगल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी।