विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के लिए क्षेत्रीय सहयोग और सम्पर्क अधिक महत्वपूर्ण हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारत ने बिम्सटेक को प्रोत्साहन दिया है। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन-सार्क के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहता है, लेकिन सार्क देशों के बीच सहयोग आगे न बढने के कारणों से सभी अवगत हैं। प्रवक्ता ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक देश की कार्यप्रणाली सार्क की राह में बाधा बनी हुई है।
पश्चिम एशिया की स्थिति पर श्री जायसवाल ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि संघर्ष क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक रूप न ले। उन्होंने कहा कि फिलहाल, इस्राइल, ईरान और अन्य देशों से उड़ानें जारी हैं और लोगों के पास वहां से निकलने का विकल्प है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत किसी भी तरह की निकासी प्रक्रिया संचालित नहीं कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि करीब तीन हजार भारतीय लेबनान में और करीब दस हजार ईरान में और इस्राइल में लगभग 30 हजार भारतीय हैं।