दिसम्बर 2, 2025 1:38 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में ग्लोबल फोरम की 18वीं पूर्ण बैठक को संबोधित किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के बढ़ते डिजिटलीकरण और नए वित्तीय उत्पादों के आने से दुनियाभर के देशों को कर प्रणाली में निष्पक्षता और जनता का विश्वास सुनिश्चित करते हुए सूचनाओं के समय पर आदान-प्रदान में सहयोग करना होगा। नई दिल्ली में आज ग्लोबल फोरम की 18वीं पूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत के लिए कर मामलों में पारदर्शिता सदैव प्रशासनिक सुधारों से आगे रही है।

 

कर प्रणाली में निष्पक्षता और पूर्वानुमान के कारण पिछले एक दशक में भारत में स्वैच्छिक अनुपालन में आई मजबूती का उल्लेख करते हुए श्रीमती सीतारामन ने कहा कि भारत आदान-प्रदान की गई सूचनाओं को अनुपालन और जोखिम के व्यापक विश्लेषण के साथ एकीकृत कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता को केवल अनुपालन के रूप में नहीं, बल्कि सतत विकास और राजकोषीय लचीलेपन की नींव के रूप में देखना ज़रूरी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला