सितम्बर 1, 2023 9:34 अपराह्न | राष्‍ट्रीय रक्षा कालेज

printer

भारत के राष्‍ट्रीय रक्षा कालेज-एनडीसी के एक शिष्‍टमंडल ने सउदी अरब के रियाद में रॉयल सउदी सशस्‍त्र बल मुख्‍यालय का दौरा किया

 
भारत के राष्‍ट्रीय रक्षा कालेज-एनडीसी के एक शिष्‍टमंडल ने सउदी अरब के रियाद में रॉयल सउदी सशस्‍त्र बल मुख्‍यालय का दौरा किया। एनडीसी के वरिष्‍ठ डायरेक्टिंग स्‍टाफ मेजर जनरल नांगेन्‍द्र सिंह ने शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व किया। यह शिष्‍टमंडल रियाद में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी भी गया और दोनों संस्‍थाओं के बीच संभावित सहयोग के क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। उन्‍होंने रॉयल सउदी नौसेना बल के कमांडर के साथ भी बातचीत की। 

राष्‍ट्रीय रक्षा कालेज भारत का एक प्रमुख सैन्‍य शिक्षण संस्‍थान है। इसकी स्‍थापना 1960 में की गयी थी।