जनवरी 24, 2026 9:37 अपराह्न

printer

भारत के युवा, विकसित भारत 2047 के मुख्‍य दूत हैं और वे राष्‍ट्र को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे: रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ

रक्षा राज्‍य मंत्री संजय सेठ ने आज कहा कि भारत के युवा, विकसित भारत 2047 के मुख्‍य दूत हैं और वे राष्‍ट्र को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता के फाइनल के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्‍होंने देशभर के छात्रों के जीवंत और अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की।
 
केन्‍द्रीय मंत्री ने राष्‍ट्रीय बालिका दिवस का उल्‍लेख करते हुए कहा कि लड़कियों की मजबूत भागीदारी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता को प्रदर्शित करती है। 
 
इस वर्ष के फाइनल में 11 राज्‍यों से 18 बैंड टीम ने हिस्‍सा लिया। श्री सेठ ने बैंड टीम को पुरस्‍कार भी प्रदान किए।
 
ब्रास बैंड-बालक श्रेणी में महाराष्‍ट्र में अहिल्‍यानगर के संजीवनी सैनिक स्‍कूल और जूनियर कॉलेज ने प्रथम पुरस्‍कार जीता। ब्रास बैंड-बालिका श्रेणी में केरल के कोझीकोड से प्रोविडेंस गर्ल्‍स हायर सेकेंड्ररी स्‍कूल को प्रथम पुरस्‍कार मिला। 
 
पाइप बैंड-बालिका श्रेणी में रांची में कांके के पीएमश्री कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने प्रथम पुरस्‍कार जीता। रांची में ही धुर्वा के कैरली स्‍कूल ने पाइप बैंड बा‍लक श्रेणी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। 
 
प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर जो देते हुए श्री सेठ ने युवाओं से राष्‍ट्र को सर्वप्रथम रखने और विकसित तथा मजबूत भारत के निर्माण में सहयोग देने का अनुरोध कियिा। उन्‍होंने गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं।