लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत के युवा दुनिया के सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली युवाओं में से हैं और उनमें बड़ी वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है। श्री बिरला आज पुणे में भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि देश के युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करना चाहिए। श्री बिरला ने देश के विकास में पुणे के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह समाज सुधारकों की भूमि है। समारोह के दौरान छह हजार आठ सौ पन्द्रह विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, इनमें 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए गए।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 5:00 अपराह्न
भारत के युवा दुनिया के सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली युवाओं में से हैं: ओम बिरला
