मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 9:06 पूर्वाह्न

printer

भारत के युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलियाई एलेक्सी पोपिरिन की जोड़ी दुबई चैंपियनशिप के पुरुष डबल्‍स फाइनल में पहुंचे

टेनिस में भारत के यूकी भांबरी और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोडीदार एलेक्‍सी पोपिरीन दुबई चैंपियनशिप के पुरूष डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गए हैं।

भांबरी और पोपिरीन की जोडी ने कल सेमीफाइनल में संयुक्‍त अरब अमीरात के जैमी मरे और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोडी को 6-2, 4-6, 10-7 से हराया। इस जीत के साथ भांबरी अपने करियर की एटीपी सर्वश्रेष्‍ठ डबल्‍स रैंकिंग में 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

भांबरी और पोपिरीन की जोडी का मुकाबला आज शाम संयुक्‍त अरब अमीरात के हैनरी पैटन और फिनलैंड के हैरी होलियावारा से होगा। ये मैच आज भारतीय समय के अनुसार आज शाम छह बजे से खेला जायेगा।